20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर: नहीं पकड़ा जा सका इनामी नक्सली अबोध यादव

मधुपुर: थाना क्षेत्र के पिपरासोल में नक्सली के जोनल कमांडर अबोध यादव उर्फ कंचन उर्फ मोटा के पहुंचने की खुफिया सूचना के बाद पुलिस ने गांव में सघन जाल बिछा रखा था. लेकिन अबोध का ठिकाना पुलिस को नहीं मिला. रांची पुलिस मुख्यालय व खुफिया विभाग ने देवघर व जामताड़ा एसपी को अबोध के पिपरासाेल […]

मधुपुर: थाना क्षेत्र के पिपरासोल में नक्सली के जोनल कमांडर अबोध यादव उर्फ कंचन उर्फ मोटा के पहुंचने की खुफिया सूचना के बाद पुलिस ने गांव में सघन जाल बिछा रखा था.
लेकिन अबोध का ठिकाना पुलिस को नहीं मिला. रांची पुलिस मुख्यालय व खुफिया विभाग ने देवघर व जामताड़ा एसपी को अबोध के पिपरासाेल गांव पहुंचने की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि नक्सली अबोध की चचेरी बहन की शादी पिपरासोल में हो रहा है. इसलिए शादी समारोह में वह शामिल होने गांव आ सकता है. शादी समारोह खत्म होने तक पुलिस अबोध के इंतजार में रही पर वह नहीं मिला. नक्सली जोनल कमांडर अबोध यादव जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के आहरडीह गांव का निवासी बताया जाता है. उस पर सरकार ने लाखों का इनाम घोषित कर रखा है. बताया जाता है कि अबोध मुख्य रूप से जामताड़ा समेत आसपास के इलाके में नक्सली गतिविधि का नेतृत्व करता है.
पिपरासोल से पूर्व में भी पकड़ा गया है बिहार का नक्सली तुलानंद
करीब चार वर्ष पूर्व पिपरासोल गांव से ही बिहार के मुंगेर जिला पुलिस व स्पेशल टास्क फोर्स ने मधुपुर पुलिस के सहयोग से नक्सलियों का एरिया कमांडर तुलानंद तिवारी को पकड़ा था. तुलानंद वहां घर बना कर परिवार के साथ रह रहा था. तुलानंद गिरिडीह जिले का एरिया कमांडर था. उस पर मुंगेर के तत्कालीन एसपी राम बाबू की हत्या का आरोप था. बिहार में भी तुलानंद पर कई मामले दर्ज थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें