Advertisement
सोनारायठाढ़ी के क्रेन ऑपरेटर मुकेश यादव की रांची में करंट से मौत
देवघर/रांची: रातू रोड मेट्रो गली की श्रीकृष्ण नगर कॉलोनी में गुरुद्वारा के समीप नया ट्रांसफारमर उतारने के क्रम मेें बिजली विभाग के क्रेन अॉपरेटर (मैन डेज कर्मी) मुकेश यादव (पिता अर्जुन यादव, गांव कैरो मधुबन थाना सोनारायठाढ़ी, देवघर) की करंट लगने से मौत हो गयी़ यह घटना सोमवार शाम साढ़े चार बजे की है.मुकेश यादव […]
देवघर/रांची: रातू रोड मेट्रो गली की श्रीकृष्ण नगर कॉलोनी में गुरुद्वारा के समीप नया ट्रांसफारमर उतारने के क्रम मेें बिजली विभाग के क्रेन अॉपरेटर (मैन डेज कर्मी) मुकेश यादव (पिता अर्जुन यादव, गांव कैरो मधुबन थाना सोनारायठाढ़ी, देवघर) की करंट लगने से मौत हो गयी़ यह घटना सोमवार शाम साढ़े चार बजे की है.मुकेश यादव विभागीय गाड़ी से स्टोर से ट्रांसफारमर लेकर आया था. क्रेन से ट्रांसफारमर उतारने के दौरान क्रेन का बूम 11 केवी तार में सट गया.
इससे गाड़ी में करंट आ गया अौर उसकी मौत हो गयी. विभागीय लोगों ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता सहित अन्य ट्रांसफारमर उतारने के लिए जगह देखने गये थे. इसी क्रम में मुकेश ने ट्रांसफारमर उतारने का काम शुरू कर दिया़ इससे वह करंट की चपेट में आ गया. सूचना के बाद सुखदेवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा के लिए भेज दिया. मंगलवार को मुकेश का शव देवघर भेजा जायेगा. इसकी सूचना परिजनों को दे दी गयी है. इस घटना के बाद रातू रोड फीडर से कुछ देर के लिए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी .
विभागीय जांच शुरू
घटना की विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है. इसमें दो कार्यपालक अभियंता को रखा गया है. उधर, विभाग के वरीय अधिकारी ने कहा कि मैन डेज कर्मी होने के कारण उसका सामूहिक बीमा हुआ था. इसके तहत परिजनों को बीमा राशि मिलेगी़ इसके अलावा विभाग भी मदद करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement