जसीडीह: जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर छात्रों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में छात्रों को युवाओं के बीच अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए जागरूकता फैलाने का लक्ष्य रखा गया. इस दौरान छा़त्रों ने भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया. मौके पर प्राचार्य विकास कुमार दुबे ने छात्रों को बताया कि भारत में पहली बार 1951 में भारत सरकार द्वारा देश में चुनाव कराया था. उस समय मतदाताओं की उम्र सीमा 24 वर्ष थी इसके बाद अब सरकार ने उम्र सीमा को घटा कर 18 साल कर दिया गया.
मतदाताओं को जागरूक करने व पहचान पत्र को सुधारने के के लिऐ बीएलओ कर्मी को लगाया गया है. जो उनके फार्म को भर कर जमा करने को कहा गया.
उन्होंने कहा कि इसके लिये लाभुकों को 6,7,8,9 फार्म भरना पड़ेगा. इस अवसर पर प्रो रामकृष्ण चौधरी, एस एस उपाध्याय, अरूण वर्मा, रामस्वरूप मिश्र, विवेकानंद देव, अनिल प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार मालवीय, परशुराम राय, चांदना कुमारी साक्षी कुमारी थे.