अब महिलाओं के लिए एसी बोगी में भी सफर करना सुरक्षित नहीं रहा. मनचले बेखौफ ट्रेनों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं. रविवार की रात व सोमवार को दो अलग-अलग ट्रेनों में महिला के साथ छेड़खानी की घटना हुई. दोनों की घटनाओं में आरोपितों को पकड़ लिया गया. लेकिन, सवाल है कि ट्रेन में ऐसी घटना न हो इसके लिए क्या पहल की जाये ?
मधुपुर: हावड़ा-दानापुर एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रही कोलकाता की महिला यात्र के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि पीड़ित महिला एसी बोगी नंबर तीन के चार नंबर बर्थ में सवार थी. रविवार की रात जैसे ही ट्रेन 12 बजे आसनसोल स्टेशन से खुली तभी बोगी के ही बर्थ संख्या एक में आरक्षित यात्री अवधेश जायसवाल ने महिला के साथ छेड़खानी व गलत हरकत करना शुरू कर दिया.
जिस पर महिला ने बचाव के लिए हो हल्ला शुरू कर दिया. शोर से कुछ देर के लिए बोगी में अफरा-तफरी मच गयी. महिला ने तत्काल घटना की लिखित शिकायत कोच अटेंडेंट को दी. कोच अटेंडेंट ने मधुपुर स्टेशन के नियंत्रण कक्ष को इसकी शिकायत दी. रात्रि करीब डेढ़ बजे मधुपुर स्टेशन पर ट्रेन जैसे ही रुकी जीआरपी व आरपीएफ टीम ने आरोपित अवधेश जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया. महिला यात्री व आरोपित अवधेश दोनों हावड़ा से पटना जाने के लिए सवार हुए थे. मधुपुर जीआरपी ने महिला का फर्द बयान लेने के बाद आरोपित का बयान आसनसोल रेल पुलिस को भेज दिया.
ट्रेन में शिक्षिका के साथ भी बदसलूकी
दूसरी घटना में सोमवार को टाटा से दानापुर जा रही सुपर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक निजी शिक्षिका के साथ विद्यासागर स्टेशन के पास छेड़खानी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि मधुपुर के खलासी मुहल्ला की रहने वाली प्राइवेट शिक्षिका प्रतिदिन की भांति जामताड़ा स्टेशन पर महिला बोगी में सवार होकर मधुपुर आ रही थी. ट्रेन विद्यासागर स्टेशन पहुंचने वाली थी तभी एक युवक ने उन्हें जबरन पकड़ लिया और गलत हरकत करने लगा. इसका विरोध शिक्षिका समेत कई यात्रियों ने किया. यात्रियों ने विद्यासागर स्टेशन पर युवक की जम कर धुनाई करते हुए जीआरपी को सौंप दिया. जीआरपी विद्यासागर ने मधुपुर रेल थाना के हवाले युवक को कर दिया. युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालीचक थाना अंतर्गत नाजीपुर निवासी नरजद शेख के रूप में हुई है.