मंदिर की सुरक्षा का कमान सीआरपीएफ को
Advertisement
कहीं शिवा, तो कहीं रेवा को नॉमिनी बनाकर किये गये पैसे ट्रांसफर
मंदिर की सुरक्षा का कमान सीआरपीएफ को श्रावणी मेला की तैयारी. मंत्री अमर बाउरी व डीजीपी पहुंचे देवघर, की समीक्षा, लिया रूट-लाइनिंग का जायजा 20 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले को लेकर झारखंड सरकार व श्राइन बोर्ड के सदस्यों की गतिविधि तेज हो गयी है. गुरुवार को पर्यटन मंत्री व डीजीपी देवघर आकर […]
श्रावणी मेला की तैयारी. मंत्री अमर बाउरी व डीजीपी पहुंचे देवघर, की समीक्षा, लिया रूट-लाइनिंग का जायजा
20 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले को लेकर झारखंड सरकार व श्राइन बोर्ड के सदस्यों की गतिविधि तेज हो गयी है. गुरुवार को पर्यटन मंत्री व डीजीपी देवघर आकर तैयारी की समीक्षा की.
देवघर : जीपी डीके पांडेय गुरुवार दोपहर बाद देवघर पहुंचे. यहां परिसदन में उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर श्रावणी मेला 2016 की तैयारी की समीक्षा की. बैठक के बाद डीजीपी पदाधिकारियों व पुलिस बलों के साथ झारखंड प्रवेश-द्वार दुम्मा से कांवरिया रुट लाइनिंग का जायजा लिया.
बैठक के बाद डीजीपी ने पत्रकारों से कहा कि श्रावणी मेला को लेकर यहां से जो प्रस्ताव मिला है उस पर सात जून तक स्वीकृति प्रदान कर जिले को सूचित कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में बाबा मंदिर की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ के हवाले रहेगी. मेला ड्यूटी में दूसरे जिले से प्रतिनियुक्त होने वाले पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों को 22 जून तक देवघर जिले में रिपोर्ट कर देना है.
मंदिर की सुरक्षा….
22 जून तक श्रावणी मेला की सारी तैयारी पूरी कर ली जायेगी. कांवरिया रुट लाइनिंग में शिविर आदि समुचित प्रकाश व्यवस्था के साथ लगाया जायेगा. 22 जून से ही स्थल पर ड्यूटी का मॉक ड्रिल आरंभ हो जायेगा. अन्यत्र जिले से श्रावणी ड्यूटी में पहुंचे पदाधिकारी समेत पुलिसकर्मियों को स्थल पर ही सारी ब्रीफिंग समय-समय पर की जायेगी, ताकि मेला आते-आते ड्यूटी करने वाले पदाधिकारी समेत पुलिसकर्मी परिस्थिति के अनुरुप ढ़ल जायेंगे.
उनलोगों को मेला ड्यूटी करने में कोई परेशानी नहीं होगी. श्रावणी की पहली सोमवारी तक ही सारी सुरक्षा व्यवस्था सुगम हो जायेगी. एनडीआरएफ की दो कंपनियां रहेगी मुस्तैद : मंदिर की आंतरिक सुरक्षा के सवाल पर डीजीपी पांडेय ने कहा कि इस साल श्रावणी मेले में आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ के हवाले रहेगा. विशेष तौर पर सीआरपीएफ की कंपनियां मेला ड्यूटी में लगायी जा रही है. इसके अलावा जैप, जगुआर समेत अन्य पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी. विशेष तौर पर आपदा आदि से निबटने के लिए श्रावणी मेला में एनडीआरएफ की दो कंपनियां भी
यहां मुस्तैद रहेगी. बैठक में एडीजी गृह अजय कुमार भटनागर, एडीजी विशेष शाखा अनुराग गुप्ता, आइजी अभियान एमएस भाटिया, संताल परगना आयुक्त बालेश्वर सिंह, संताल प्रक्षेत्र के डीआइजी देवबिहारी शर्मा, डीसी अरवा राजकमल, विशेष शाखा के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, एसपी ए विजयालक्ष्मी, एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, मधुपुर एसडीपीओ रविकांत भूषण, नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय, जसीडीह इंस्पेक्टर विनोद कुमार, मधुपुर इंस्पेक्टर राममनोहर शर्मा, नगर थाना प्रभारी एसके महतो, कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो समेत अन्य पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे.
22 जून तक देवघर में रिपोर्ट करेंगे प्रतिनियुक्त बल
परिसदन में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर ली जानकारी
देवघर से मिले प्रस्ताव पर सात जून तक स्वीकृति
एनडीआरएफ की भी होगी तैनाती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement