देवघर: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मोहनपुर प्रखंड के सैकड़ों किवंटल अनाज रास्ते से ही गायब कर बेच दिये जाने के मामले में अब तक केवल परिवहनकर्ता दीपक झा पर ही प्राथमिकी दर्ज हुई है.
इतने बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी पर जिम्मेवारी पदाधिकारियों पर कोई कार्रवाई तक नहीं हुई है. प्रखंड परिसर स्थित गोदाम से अनाज जन वितरण प्रणाली की दुकानों तक भेजना था व अनाज पुन: लाभुकों के बीच वितरण करना था.
इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी व एजीएम तक है. चावल वितरण दिवस के दिन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निरीक्षण करना था, शायद निरीक्षण में ही गड़बड़ी पकड़ी जा सकती थी. पिछले दिनों मोहनपुर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में कुछ पंचायत समिति सदस्यों ने चावल वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की थी तो प्रमुख प्रतिमा देवी के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से जांच कराने का प्रस्ताव लिया गया. लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं आयी.