मधुपुर: थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ामो में शादी का प्रलोभन देकर एक लड़की के साथ महीनों तक यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि डेढ़ वर्ष पूर्व फतेहपुर गांव के संजय टुडू नामक युवक से उससे जान पहचान हुई. इसके बाद क्रिसमस के अवसर पर दोनों मधुपुर के एक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मिले.
दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. इसके बाद संजय ने शादी करने का प्रलोभन दिया और उसके परिजनों से भी उन्होंने बात की. बातचीत के बाद संजय लड़की के घर आने लगा.
जुलाई 2015 से कई बार उसका यौन शोषण किया. इसके बाद शादी की तिथि की बात हुई तो लड़के ने शादी से इनकार कर दिया. संजय टुडू से परिजनों से भी मामले को लेकर बातचीत की. लेकिन वे लोग भी शादी के लिए तैयार नहीं हुए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.