मोहनपुर : थाना क्षेत्र के लकड़ीगंज में शनिवार की रात एक देवर ने भाभी संग शादी रचा ली. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लड़के की धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने बताया कि धनेश्वर पासी नामक युवक पहले से शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी है.
उसने अपने पत्नी को छोड़ कर भाभी व उसके दो बच्चे को लेकर कुछ दिन पहले घर से भाग गया था. इस क्रम में शनिवार की रात को वह वापस लौटा तो ग्रामीणों की सूचना पर गिरफ्तार कर थाना लाया गया. इससे पूर्व उसके चचरे भाई ने मोहनपुर थाने में पत्नी व दो बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था.