देवघर : सूबे की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा है कि गोड्डा व पांकी में भाजपा की जीत होगी. गोड्डा में किसी जाति के नाम पर वोट नहीं पड़ने वाला है. गोड्डा के लोग विकास के पक्ष में भाजपा को वोट करेंगे. केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार विकास की राजनीति कर रही है. जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता है.
राष्ट्रीय जनता दल झारखंड विरोधी पार्टी है. राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने हमेशा झारखंड बनने का विरोध किया है. झारखंड से राजद का सफाया पिछले ही विधानसभा चुनाव में हो चुका है. राजद का झारखंड में अब कभी खाता भी नहीं खुलेगा. इस चुनाव के बाद राज्य में दूर-दूर तक राजद नजर नहीं आयेगा. भाजपा विकास के सहारे जनता पर विश्वास कर रही है, जबकि राजद के प्रत्याशी महागठबंधन के नाम पर वोट मांग रहे हैं. मंत्री ने कहा कि देवघर व कोडरमा समेत राज्य भर में शिक्षक नियुक्ति में जिलास्तर पर हुई गड़बड़ियों की जांच रिपोर्ट जैसे ही विभाग के पास पहुंचेगी, विभागीय स्तर पर कार्रवाई में देरी नहीं होगी.
दोषी पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी. उक्त बातें शिक्षा मंत्री डा नीरा यादव ने कही. देवघर में भाजपा महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष रीता चौरसिया के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब तक गड़बड़ियों की जांच रिपोर्ट विभाग के पास नहीं पहुंची है. जिलास्तर पर जांच कर कई जगह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विभाग इसमें पैनी नजर बनायी हुई है. सरकार भ्रष्टाचार व अनियमितता को कभी प्रश्रय नहीं देने वाली है. जो भी इस गड़बड़ी में लिप्त पाये गये हैं, उन पर निश्चित रुप से कार्रवाई होगी.