17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में जाति नहीं, विकास के नाम पर पड़ेंगे वोट : नीरा

देवघर : सूबे की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा है कि गोड्डा व पांकी में भाजपा की जीत होगी. गोड्डा में किसी जाति के नाम पर वोट नहीं पड़ने वाला है. गोड्डा के लोग विकास के पक्ष में भाजपा को वोट करेंगे. केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार विकास की राजनीति कर रही […]

देवघर : सूबे की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा है कि गोड्डा व पांकी में भाजपा की जीत होगी. गोड्डा में किसी जाति के नाम पर वोट नहीं पड़ने वाला है. गोड्डा के लोग विकास के पक्ष में भाजपा को वोट करेंगे. केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार विकास की राजनीति कर रही है. जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता है.

राष्ट्रीय जनता दल झारखंड विरोधी पार्टी है. राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने हमेशा झारखंड बनने का विरोध किया है. झारखंड से राजद का सफाया पिछले ही विधानसभा चुनाव में हो चुका है. राजद का झारखंड में अब कभी खाता भी नहीं खुलेगा. इस चुनाव के बाद राज्य में दूर-दूर तक राजद नजर नहीं आयेगा. भाजपा विकास के सहारे जनता पर विश्वास कर रही है, जबकि राजद के प्रत्याशी महागठबंधन के नाम पर वोट मांग रहे हैं. मंत्री ने कहा कि देवघर व कोडरमा समेत राज्य भर में शिक्षक नियुक्ति में जिलास्तर पर हुई गड़बड़ियों की जांच रिपोर्ट जैसे ही विभाग के पास पहुंचेगी, विभागीय स्तर पर कार्रवाई में देरी नहीं होगी.

दोषी पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी. उक्त बातें शिक्षा मंत्री डा नीरा यादव ने कही. देवघर में भाजपा महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष रीता चौरसिया के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब तक गड़बड़ियों की जांच रिपोर्ट विभाग के पास नहीं पहुंची है. जिलास्तर पर जांच कर कई जगह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विभाग इसमें पैनी नजर बनायी हुई है. सरकार भ्रष्टाचार व अनियमितता को कभी प्रश्रय नहीं देने वाली है. जो भी इस गड़बड़ी में लिप्त पाये गये हैं, उन पर निश्चित रुप से कार्रवाई होगी.

डोभा निर्माण को लेकर बीडीओ ने दिये निर्देश
ठाकुरगंगटी. प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों के साथ बीडीओ ने बैठक की.
इस दौरान उन्होंने डोभा निर्माण को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. बीडीओ पंकज कुमार रवि ने बताया कि डोभा निर्माण का लाभ गांव-गांव में देना है. अधिक से अधिक लाभुकों को इस योजना से जोड़ने का निर्देश दिया. वहीं निर्माणाधीन योजनाओं को लेकर भी रोजगार सेवक व पंचायत सेवकों को बीडीओ ने आवश्यक निर्देश दिया.
कहा कि पंचायत में चल रहे कार्यों की समीक्षा कर इसकी रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को दें. साथ ही समय पर मजदूरों के बीच भुगतान करने का निर्देश दिया. वहीं पंचायत सेवक व रोजगार सेवक से पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को लेकर गंभीर होने की जानकारी दी. बताया कि पंचायत मे जल्द से जल्द अधूरी योजनाओं को पूरा करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें