देवघर : मोहनपुर थानांतर्गत लीला मंदिर के समीप चालक का संतुलन बिगड़ने से यात्रियों से भरा ऑटो पलट गया. घटना में ऑटो सवार एक अधेड़ समेत तीन यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल जसीडीह थाना क्षेत्र के पतारडीह निवासी शिवनंदन मिस्त्री (55) की मौत हो गयी.
वहीं बेबी देवी व मिथुन कुमार को अस्पताल में भरती कर इलाज किया जा रहा है. ऑन ड्यूटी डॉक्टर के अनुसार बेबी देवी को भी गंभीर चोट है.
बताया जाता है कि यात्रियों से भरा ऑटो सरैयाहाट थाना क्षेत्र के लोहमरवा गांव से पतारडीह आ रहा था. उसी क्रम में लीला मंदिर पेट्रोल पंप से एक बोलेरो निकली और सामने से एक ट्रक भी आ रहा था. इसी क्रम में ऑटो को बचाने के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ा और यह पलट गया. मामले की सूचना ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने नगर थाने को भेज दी है. नगर पुलिस के पदाधिकारी ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया.