इससे समय पर टिकट नहीं मिल पाता है. कभी-कभी ट्रेन छूटने की स्थिति आ जाती है. महिलाओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि कई बाद तो बिना टिकट लिये ही यात्रा करने को मजबूर हो जाते हैं.
इधर, रेलवे द्वारा न्यू सर्कुलेटिंग एरिया में भी दो टिकट काउंटर खोला गया है, लेकिन वहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. इससे यात्रियों को वहां टिकट लेने में परेशानी होती है. स्टेशन पर एक टिकट वेंडिग मशीन भी लगाया गया है, लेकिन सभी यात्री इससे टिकट लेने में समर्थ नहीं हैं. इस संबंध में संबंधित रेल अधिकारी ने बताया कि हमारे पास कर्मी की कमी है. बावजूद यात्रियों के भीड़ को देखते हुए तीन-चार काउंटर खुला रहता है.