23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह स्टेशन पर खुलते हैं दो ही टिकट काउंटर, यात्रियों को परेशानी

जसीडीह :जसीडीह स्टेशन पर सिर्फ दो टिकट काउंटर ही खुला रहने से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, जसीडीह स्टेशन पर 12 टिकट काउंटर बनाया गया है, जिसमें सिर्फ दो ही टिकट काउंटर खोला जाता है. बहुत अधिक भीड़ होने के बाद ही तीसरा या चौथा काउंटर […]

जसीडीह :जसीडीह स्टेशन पर सिर्फ दो टिकट काउंटर ही खुला रहने से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, जसीडीह स्टेशन पर 12 टिकट काउंटर बनाया गया है, जिसमें सिर्फ दो ही टिकट काउंटर खोला जाता है. बहुत अधिक भीड़ होने के बाद ही तीसरा या चौथा काउंटर खोला जाता है. ऐसे में लंबी लाइन लगने से यात्रियों को परेशानी होती है. यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर दो या तीन टिकट खिड़की खुले रहने से यात्रियों की काफी भीड़ हो जाती है.

इससे समय पर टिकट नहीं मिल पाता है. कभी-कभी ट्रेन छूटने की स्थिति आ जाती है. महिलाओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि कई बाद तो बिना टिकट लिये ही यात्रा करने को मजबूर हो जाते हैं.

इधर, रेलवे द्वारा न्यू सर्कुलेटिंग एरिया में भी दो टिकट काउंटर खोला गया है, लेकिन वहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. इससे यात्रियों को वहां टिकट लेने में परेशानी होती है. स्टेशन पर एक टिकट वेंडिग मशीन भी लगाया गया है, लेकिन सभी यात्री इससे टिकट लेने में समर्थ नहीं हैं. इस संबंध में संबंधित रेल अधिकारी ने बताया कि हमारे पास कर्मी की कमी है. बावजूद यात्रियों के भीड़ को देखते हुए तीन-चार काउंटर खुला रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें