10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चितरा गेस्ट हाउस में शिबू सोरेन को नहीं मिला कमरा

देवघर: अपने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चितरा एरिया के क्षेत्र भ्रमण के लिए झामुमो सुप्रीमो सह दुमका सांसद शिबू सोरेन का 6 अप्रैल को कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम के दौरान श्री सोरेन का चितरा कोलियरी के गेस्ट हाउस में विश्राम करने का प्रोग्राम है. लेकिन एसपी माइंस चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक ने श्री सोरेन को […]

देवघर: अपने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चितरा एरिया के क्षेत्र भ्रमण के लिए झामुमो सुप्रीमो सह दुमका सांसद शिबू सोरेन का 6 अप्रैल को कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम के दौरान श्री सोरेन का चितरा कोलियरी के गेस्ट हाउस में विश्राम करने का प्रोग्राम है. लेकिन एसपी माइंस चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक ने श्री सोरेन को कमरा आवंटित नहीं किया है. महाप्रबंधक ने यह कहते हुए उनके लिए कमरे का आवंटन टाल दिया कि पांच अप्रैल से सात अप्रैल तक गेस्ट के सभी कमरे कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह के लिए पूर्व से ही बुक है. यही नहीं महाप्रबंधक ने यह भी सलाह दे दिया है कि सात के बाद सांसद शिबू सोरेन का क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम किया जाये.
मंत्री ने कहा : सिर्फ एक कमरा मेरे नाम से बुक : पूछे जाने पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि भाजपा का स्थापना दिवस समारोह हर जगह मनाया जा रहा है.
चितरा में भी आयोजन होगा. इसलिए मैंने एसपी माइंस चितरा के गेस्ट हाउस में एक कमरा पूर्व से ही बुक करवाया है. वहां और भी कमरे हैं. सांसद शिबू सोरेन प्रोटोकॉल में भी बड़े हैं. प्रबंधन को उन्हें कमरा उपलब्ध कराना चाहिए.
पूर्व स्पीकर ने कहा : महाप्रबंधक कर रहे हैं मनमानी
पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि गुरुजी का कार्यक्रम प्रस्तावित है. लेकिन महाप्रबंधक के पत्र से लगता है कि सभी कमरे जानबूझ कर कृषि मंत्री ने बुक करवा लिया है. लेकिन दूसरी ओर महाप्रबंधक के पत्र में भी विरोधाभास है. क्योंकि एक पत्र उन्होंने मुझे लिखा है और दूसरा पत्र डीसी को. जिसमें उन्होंने जिस तिथि का जिक्र किया है, उसमें विरोधाभास है. महाप्रबंधक मनमानी कर रहे हैं. गुरुजी एक्स सीएम हैं, झामुमो के सुप्रीमो हैं और वर्तमान में इस एरिया के सांसद भी हैं. इसलिए महाप्रबंधक प्रोटोकॉल भूल रहे हैं.
जीएम के पत्र में विरोधाभास
दो पत्र महाप्रबंधक ने इस संबंध में जारी किया है. एक पत्र उन्होंने डीसी को लिखा है. जिसमें उन्होंने 5 से 8 अप्रैल तक सभी कमरे बुक होने की बात कही है. वहीं जो पत्र पूर्व स्पीकर सह झामुमो नेता शशांक शेखर भोक्ता को लिखा है उसमें 5 से 7 अप्रैल तक ही बुक दर्शाया गया है. इस तरह महाप्रबंधक के द्वारा जारी पत्र की तिथि में ही विरोधाभास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें