सुबह करीब 10:30 बजे जब राजेश साह दुकान खोल कर अंदर गये तब उसकी नजर सेंधमारी पर गयी. राजेश के अनुसार ऊपर सीढ़ी के गेट का ताला तोड़ कर चोर अंदर आया और सीढ़ी घर की तरफ से दीवार में सेंध काट कर अंदर गया.
दुकान के अंदर रखे नगदी समेत उपरोक्त सामान की चोरी कर चोर फरार हो गया. राजेश द्वारा घटना की लिखित शिकायत नगर थाने में दे दी गयी है. हालांकि थाने को दी गयी शिकायत में राजेश द्वारा सामान का ब्योरा नहीं दिया गया है. उधर, पुलिस को दीवार में काटे गये सेंध देख शंका हो रही है कि इससे लोग कैसे अंदर गया. हालांकि अन्य बिंदुओं को ध्यान में रख कर नगर पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है.