20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत स्वाभिमान ने शहर में निकाली रैली

देवघर: भारत स्वाभिमान के नेतृत्व में जेएनयू दिल्ली व जादवपुर विश्वविद्यालय,कोलकाता की कथित देशद्रोह प्रकरण के विरोध में विशाल रैली निकाली गयी. इसमें पतंजलि की सभी पांचों विंग के लोग शामिल हुए. रैली में दोनों विश्वविद्यालयों के आरोपित छात्रों के खिलाफ नारेबाजी की गयी. रैली तिवारी चौक पतंजलि कार्यालय से निकल कर बिजली ऑफिस, कचहरी […]

देवघर: भारत स्वाभिमान के नेतृत्व में जेएनयू दिल्ली व जादवपुर विश्वविद्यालय,कोलकाता की कथित देशद्रोह प्रकरण के विरोध में विशाल रैली निकाली गयी. इसमें पतंजलि की सभी पांचों विंग के लोग शामिल हुए. रैली में दोनों विश्वविद्यालयों के आरोपित छात्रों के खिलाफ नारेबाजी की गयी. रैली तिवारी चौक पतंजलि कार्यालय से निकल कर बिजली ऑफिस, कचहरी रोड, वीर कुंवर सिंह चौक, सतसंग चौक होते हुए जिला मुख्यालय पहुंची.

वहां डीसी अरवा राजकमल को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री आदि के नाम ज्ञापन सौंप कर आरोपित के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी. रैली में भाग ले रहे लोगों ने कहा कि पहले देश है,उसके बाद ही कुछ है. देश की संप्रभुता व सम्मान के मामले में कोई समझौता नहीं होना चाहिए.

रैली में उमाकांत पांडेय, रीता चौरसिया, पुष्पांजलि शीट, शंभू वर्णवाल, रंजीत, सीताराम सिंह, जयदीप, संतोष, जीतू सिंह, अशोक कुमार, सुरेश्वर सिंह, वीर बहादुर ठाकुर, दिवाकर पांडेय, परमानंद, अंजलि सिन्हा, राजीव कुमार सिंह, विजया सिंह, अंबिका देवी, वीणा, लक्ष्मी, शिवानी, चंदन, किशोर, सुरेंद्र, मनीष समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें