सारठ: योजना बनाओ अभियान के तहत सारठ प्रखंड के बेलवरना गांव में आयोजित ग्रामसभा में जिप सदस्य पिंकी कुमारी ने ग्रामीणों को सुझाव दिया कि गांव की योजना ग्रामीण दक्षता के अनुसार बने. जिस गांव में ग्रामीण जो कार्य करते हैं योजना उसी अनुसार बनायी जाये.
गांव में एसएचजी ग्रुप को लेकर फोकस करते हुए जिप सदस्य ने कहा कि ग्रुप बना कर महिला स्वारोजगार से जुड़ सकती हैं. ग्रामसभा में पेंशन, इंदिरा आवास, कुआं आदि की मांग को लेकर कई लोगों ने आवेदन दिये. मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता उमाशंकर मंडल, पंचायत सचिव श्रवण महतो, रोजगार सेवक संतोष कुमार हेब्रम, उपमुखिया आंनद पडित, सेविका रेणुका देवी,रिंकू यादव,वार्ड सदस्य सिकंदर यादव, प्रकाश पंडित, राजेश यादव, बकील पंडित, राजकिशोर पंडित, संतोष यादव समेत सैकडों लोग मौजूद थे.