देवघर : राज्य सरकार द्वारा वन सेवा व प्रोफेसनल्स को डीडीसी के रुप नियुक्त किये जाने के निर्णय पर झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ में उबाल आ गया है. इसके विरोध में झासा ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. शनिवार को विकास भवन मेें डीडीसी सह झासा के देवघर जिलाध्यक्ष मीना ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में वन सेवा व प्रोफेसनल्स को डीडीसी के रुप नियुक्त किये जाने के निर्णय पर कड़ी निंदा प्रकट की गयी है.
बैठक में निर्णय लिया गया कि झासा के केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार आंदोलन की रुपरेखा तैयार होगी. जरुरत पड़ी तो झासा के अधिकारी हड़ताल पर भी जायेंगे. बैठक में एसी भगवान झा, नगर आयुक्त एके पांडेय, इंदु रानी, सुधीर कुमार दास, एसपीयाडा के सचिव अनिलसन लकड़ा, राधेश्याम प्रसाद, प्रियंका सिंह, अमलजी, एसडीओ एसके गुप्ता, आशुतोष कुमार समेत सभी बीडीओ व सीओ थे.