इस संबंध में थाना प्रभारी ने निगम के सीइओ से शीघ्र स्थिति स्पष्ट कराने का आश्वासन देकर करीब एक घंटे बाद दोपहर दो बजे जाम समाप्त कराया. जानकारी हो कि शनिवार को भी निगम के प्रवेश शुल्क की वसूली के विरोध में ही ऑटो चालकों द्वारा उक्त मार्ग को तीन घंटे तक जाम किया गया था. बावजूद इस दिशा में निगम की तरफ से कोई समाधान नहीं निकाला जा सका है. इस संबंध में जब निगम के सीइओ अवधेश कुमार पांडेय से बात करने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
Advertisement
कुंडा में ऑटो चालकों ने फिर किया जाम
देवघर: निगम के ठेके पर वसूल किये जा रहे टॉल टैक्स के विरोध में कुंडा मोड़ के समीप ऑटो चालक संघ द्वारा फिर मंगलवार दोपहर में करीब एक घंटे तक देवघर-सारठ मुख्य पथ जाम कर दिया गया. जाम करने वाले ऑटो चालकों का कहना था कि बेरियर पर फिर उनलोगों से प्रवेश शुल्क के नाम […]
देवघर: निगम के ठेके पर वसूल किये जा रहे टॉल टैक्स के विरोध में कुंडा मोड़ के समीप ऑटो चालक संघ द्वारा फिर मंगलवार दोपहर में करीब एक घंटे तक देवघर-सारठ मुख्य पथ जाम कर दिया गया. जाम करने वाले ऑटो चालकों का कहना था कि बेरियर पर फिर उनलोगों से प्रवेश शुल्क के नाम पर 20 रुपया लिया जाने लगा. इसका विरोध करने पर भी बेरियर वाले नहीं मान रहे थे, तब मजबूरन उनलोगों ने आवागमन बाधित कर संघ के अध्यक्ष कन्हैया झा को सूचित किया. अपने समर्थकों के साथ अध्यक्ष झा भी जामस्थल पर पहुंच कर विरोध जताने लगे. जाम के कारण लोगों को काफी कठिनाई हुई.
सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो समेत एएसआइ जेपी पांडेय व निरंजन सिंह सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. संघ के अध्यक्ष समेत ऑटो चालकों को समझा कर जाम हटाने का आग्रह किया गया. ऑटो चालकों द्वारा निगम व ठेकेदार को जाम के लिए जिम्मेवार ठहराया जा रहा था. उनलोगों का कहना था कि हाइकोर्ट के आदेश व निगम के प्रस्ताव में कहीं स्पष्ट रुप से ऑटो का जिक्र नहीं है. बावजूद प्रवेश शुल्क के नाम पर उनलोगों से नजायज वसूली हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement