देवघर: कांग्रेस पार्टी अपनी 128 वर्ष पूरी कर चुकी है. पार्टी के इतिहास का हर पन्ना गौरव गाथा की गवाह है. कभी भी नीति सिद्धांतों के खिलाफ होकर काम नहीं की है. ये बातें झारखंड कांग्रेस कमेटी के सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी राजेश कुमार शुक्ल, जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय व फैयाज कैसर ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि पार्टी झारखंड विकास के लिए कृत संकल्पित है.
इसके निर्माण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निर्णायक भूमिका निभाई थी. झारखंड विकास के लिए हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत के नेतृत्व में सभी प्रमंडलों में कांग्रेस का शानदार सम्मेलन हो चुका है.
जिला स्तर पर कार्यक्रम जारी है. श्री शुक्ल ने कहा कि संताल परगना के विकास के लिए विशेष पैकेज की जरूरत है. पर्यटन क्षेत्र में विकास के लिए संभावनाएं हैं. घरेलू पर्यटन से रोजगार के अवसर हैं. मेला प्राधिकार के गठन होने के साथ ही पंडित विनोदानंद झा के नाम पर एक संस्कृत विवि की स्थापना की जानी चाहिए. पार्टी की सदस्यता अभियान जारी है. संगठन को मजबूत बनाया जायेगा. कांग्रेस सीधे जन समस्याओं की लड़ाई लड़ेगी.