एसडीपीओ ने बताया कि किसी के द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध हालत में हथियार के साथ दो युवक उस इलाके में घूम रहा है. उक्त सूचना पर नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में गश्ती दल व संबंधित बीट के पुलिसकर्मी पहुंचे. बीट प्रभारी एएसआइ विजय कुमार मंडल व बीट के पुलिसकर्मी राशिद अहमद ने खदेड़ कर गोपाल को दबोच लिया. तलाशी के क्रम में गोपाल के पास से कट्टा-गोली बरामद किया गया. हालांकि उस दौरान गोपाल का एक साथी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकलने में सफल हो गया. भागे हुए साथी का नाम उसने बता दिया है.
उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी करायी जा रही है. गिरफ्तार आरोपित के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगालने की बात कही. गिरफ्तारी अभियान में शामिल पदाधिकारी समेत पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कराने हेतु एसडीपीओ ने अनुशंसा करने की बात कही. मौके पर थाना प्रभारी महतो समेत एएसआइ बीके मंडल व राजेश प्रसाद मौजूद थे.