Advertisement
साइबर क्राइम व क्रूड ऑयल चोरी रोकना चुनौती
देवघर : विशेष शाखा के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा बुधवार को देवघर पहुंचे व शाखा कार्यालय का निरीक्षण किया. विशेष शाखा के एडीजी के निर्देश पर कार्यालय में किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि समीक्षा के दौरान शाखा से संबंधित कुछ […]
देवघर : विशेष शाखा के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा बुधवार को देवघर पहुंचे व शाखा कार्यालय का निरीक्षण किया. विशेष शाखा के एडीजी के निर्देश पर कार्यालय में किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि समीक्षा के दौरान शाखा से संबंधित कुछ लोगों के कार्यों की प्रगति संतोषजनक है.
जबकि कुछ लोगों के कार्य असंतोषनजनक हैं. वहीं कई ऐसे लोग हैं जो यहां लंबे समय से जमे हुए हैं. उनमें कुछ लोगों का कार्य संतोषजनक नहीं है. उनमें सुधार की आवश्यकता है. यदि वे अपने कार्यों में सुधार नहीं करेंगे तो उनका स्थानांतरण भी किया जायेगा.
ये सभी उपस्थित थे
मौके पर विशेष शाखा, देवघर कार्यालय के इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह, एसबीअो शशिकांत सिन्हा, आनंद मंडल, अजय सिंह, एके जायसवाल समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे.
क्रूड अॉयल मामले में लोकल लिंक की करें तलाश
जहां तक क्रूड अॉयल के चोरी की बात है. अब तक की छानबीन में यह बातें सामने आयी है कि इसमें यूपी के लोगों की प्रमुख संलिप्तता है. मगर इस क्षेत्र में सहयोग करने वाले लोकल लिंक भी निश्चित रूप से मौजूद हैं. एसपी ने उन लोकल लिंकों की पहचान करने का निर्देश दिया है. ताकि इस तरह के अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगायी जा सके. उन्होंने कांफ्रेंस में उपस्थित पत्रकारों से फीडबैक भी लिया. एक साइबर क्राइम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, साइबर क्राइम के जो भी शिकार होते हैं वो सामने नहीं आते हैं. अपराधकर्मी फर्जी दस्तावेज के नाम का सहारा लेते हैं. इसलिए कड़े अनुसंधान के बावजूद जल्द उनकी पकड़ नहीं हो पाती है. कुछ मामलों में गिरफ्तारियां हुई है. उनमें से अधिकांश मामलों में विशेष शाखा की बड़ी भूमिका रही है. उपलब्धि के लिए विभागीय कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा.
चार चुनौतियां नजर आयीं
शाखा के निरीक्षण करने के दौरान उन्हें चार चुनौतियां सामने नजर अायी. पहली चुनौती धार्मिक फंडोमेंटेलिज्म की, दूसरी साइबर क्राइम से संबंधित, तीसरी बाबा मंदिर की सुरक्षा की अौर चौथी क्षेत्र में क्रुड अॉयल के चोरी की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सतर्कता पूर्वक उससे जुड़ी सूचनाएं जुटायें. ताकि जिला पुलिस को उन सूचनाअों से अवगत करा कर भविष्य में उत्पन्न होने वाली समस्याअों से पहले लगाम लगायी जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement