जसीडीह: रेल टिकट टिकट काउंटर में लगने वाली लंबी लाइन से यात्रियों को निजात दिलने के लिए रेल प्रशासन ने नयी सेवा शुरू की है. इसके तहत गुरुवार को जसीडीह स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर परिसर में सीओटीवीएम (क्वाइन ऑपरेटेड टिकट वेंडिंग मशीन) लगायी गयी. इस स्वचालित मशीन के माध्यम से यात्री किसी भी स्टेशन का टिकट ले सकते हैं. इस संबंध में जसीडीह के सीएस मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सीओटीवी मशीन से रेल यात्री जेनरल टिकट ले सकते हैं.
यह मशीन एटीएम के जैसा ही काम करती है. इसके लिए यात्री को मशीन में स्टेशन का नाम, यात्रियों की संख्या आदि की इंट्री करनी हाेती तथा निर्धारित किराया मशीन में डालना होगा. इसके बाद निर्धारित स्टेशन का टिकट मशीन से प्राप्त कर सकेंगे.
सीओटीवी मशीन से कैसे लें टिकट : स्मार्ट कार्ड के जरिये : रेलवे की ओर से सीओटीवी मशीन से टिकट लेने के लिए स्मार्ट कार्ड की सुविधा दी जा रही है. स्मार्ट कार्ड रेलवे के टिकट काउंटर से प्राप्त किया जा सकता है. यह एक वर्ष के लिए वैध होगा. इसमें रिचार्ज कराने की सुविधा दी गयी है. कोई भी यात्री इस स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर अपने पास रख सकता है तथा कभी भी टिकट लेने के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कार्ड को मशीन में डालने पर संबंधित स्टेशन तक के लिए निर्धारित किराया कार्ड से काट लिया जाता है तथा शेष रकम कार्ड में बची रह जाती है.
सीधे कैश से भी मिलेगा टिकट
सीओटीवी मशीन में कैश डालकर भी टिकट लिया जा सकता है. इसके लिए यात्रियों को निर्धारित किराया ही मशीन में डालना होगा. निर्धारित किराया से अधिक या कम देने पर मशीन उसे स्वीकर नहीं करेगा. इसके अलावा मशीन में फ्रेस नोट या पांच व 10 रुपये के सिक्के डाले जा सकते हैं. मशीन ज्यादा मुड़ा हुआ या पुराना नोट स्वीकार नहीं करेगा. साथ ही एक या दो रुपये के सिक्के भी मशीन अस्वीकर कर देगा.