10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के विरोध के बाद डीएसइ ने िकया प्राचार्य को निलंबित

बासुकिनाथ : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मांग को लेकर जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, वोगली के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को स्कूल में ग्रामीणों के साथ जमकर हंगामा मचाया. छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक श्रीकांत चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाये. प्रधानाध्यापक के कार्यकलाप के विरोध व उसे हटाने को लेकर बच्चों ने बासुकिनाथ-भागलपुर मुख्य मार्ग को जाम […]

बासुकिनाथ : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मांग को लेकर जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, वोगली के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को स्कूल में ग्रामीणों के साथ जमकर हंगामा मचाया. छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक श्रीकांत चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाये. प्रधानाध्यापक के कार्यकलाप के विरोध व उसे हटाने को लेकर बच्चों ने बासुकिनाथ-भागलपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

तकरीबन पांच घंटे तक रोड पर बच्चों ने हंगामा किया. ग्रामीण त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद जाम स्थल पर पुलिस अवर निरीक्षक नारायण सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों के बीच से हटाकर थाने ले आये.

प्रधानाध्यापक को निलंबित किया : अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश उपाध्याय जाम स्थल पर पहुंचे. स्कूली छात्र-छात्राओं से बात की. अधिकारियों से ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक द्वारा किये गये व्यापक अनियमितता की शिकायत की.
जिला शिक्षा अधीक्षक श्री टुडू ने स्कूल का निरीक्षण किया तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक श्रीकांत चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया. निलंबन की अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. डीएसइ ने बताया कि निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, जामा कार्यालय निर्धारित किया गया है.
क्या है पूरा मामला. ग्रामीण सिकंदर महतो, चंद्रशेखर यादव, दिवाकांत कुंवर, अनिल लायक, राजेंद्र लायक आदि ने बताया कि प्रधानाध्यापक बच्चों को पढ़ाने के बजाय नशा का सामान मंगवाते हैं. बच्चे के अभिभावक को इसकी जानकारी होते ही रोड पर उतर गये. बच्चों ने बताया कि शिक्षक पढ़ाते नहीं हैं,
मध्याह्न भोजन भी सही तरीके से नहीं कराते. एमडीएम में अंडा व फल भी नहीं मिलता है. स्कूल भवन निर्माण में भी व्यापक अनियमितता बरती गयी है. यहां तक की नशे में धुत होकर प्रधानाध्यापक ने पूर्व में स्कूल छात्राओं से भी अभद्र व्यवहार किया है. पूर्व में भी प्रधानाध्यापक श्रीकांत चौधरी पर इस तरह के कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं. लेकिन कार्रवाई इस बार हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें