20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोज को रिमांड पर ले गयी अंडमान पुलिस

अंडमान पुलिस की सलोनाटांड़ में छापेमारी देवघर : बैंक अधिकारी बन अंडमान निकोबार के एक व्यक्ति से 16 हजार रुपये ठगी करने के आरोप में वहां की पुलिस द्वारा सलोनाटांड़ मुहल्ले में छापेमारी कर मनोज कुमार को हिरासत में लिया गया. कोर्ट में पेशी के पश्चात अंडमान पुलिस उसे 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में […]

अंडमान पुलिस की सलोनाटांड़ में छापेमारी
देवघर : बैंक अधिकारी बन अंडमान निकोबार के एक व्यक्ति से 16 हजार रुपये ठगी करने के आरोप में वहां की पुलिस द्वारा सलोनाटांड़ मुहल्ले में छापेमारी कर मनोज कुमार को हिरासत में लिया गया. कोर्ट में पेशी के पश्चात अंडमान पुलिस उसे 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में साथ ले गयी. हालांकि अंडमान निकोबार की पुलिस को मनोज के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ.
बताया गया कि जिस सीमकार्ड से कॉल कर आरोपित ने खुद को बैंक अधिकारी बताया था, वह मनोज के नाम से ही निर्गत है. इस संबंध में उक्त मोबाइल का कैफ (सीएएफ) लेकर छापेमारी के लिए अंडमान पुलिस यहां पहुंची थी. अंडमान निकोबार के मायाबंदर थाने के इंस्पेक्टर अब्दुल साजिद के नेतृत्व में यहां छापेमारी टीम आयी थी. उक्त टीम में एसआइ एसके मजूमदार समेत दो कांस्टेबुल भी साथ में थे. इंस्पेक्टर साजिद ने बताया कि मायाबंदर थाने में कांड संख्या 68/15 भादवि की धारा 419, 420 के तहत दर्ज है.
इसी के अनुसंधान में पता चला कि ठगी कांड में प्रयुक्त मोबाइल का सीमकार्ड सलोनाटांड़ निवासी मनोज के नाम से निर्गत है. इसी आधार पर अंडमान पुलिस की टीम यहां छापेमारी के लिए पहुंची थी.
अपने को निर्दोष बता रहा था मनोज
अंडमान पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया मनोज खुद को निर्दोष बता रहा था. अपने नाम से निर्गत नंबर के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी. ठगी कांड में प्रयुक्त सीमकार्ड व मोबाइल भी मनोज के पास से बरामद नहीं हुआ.
सूत्रों की मानें तो उसके नाम से निर्गत सीम में अब भी कॉल हो रहा था. अंडमान के छापेमारी टीम को भी महसूस हुआ था कि वह निर्दोष है. किंतु अपने वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना उसके लिए संभव नहीं था. ऐसे में अंडमान पुलिस उसे बिना साक्ष्य के भी साथ ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें