20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ???? ?? ???? ??? ??? ?????? ? ??? ?????? ????

राज्य स्तरीय एथेलेटिक खेल में शाका सेंटर के खिलाडियों ने जीते छह मेडलदेवघर जिले के खाते में तीन ब्रोंज व तीन सिल्वर मेडलफोटो – मेडल जीत कर लौटे खिलाडीयों कासारठ बाजार. पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग द्वारा 15 से 17 दिसंबर बोकारो में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय एथेलेटिक्स प्रतियाोगिता में पायका क्लब […]

राज्य स्तरीय एथेलेटिक खेल में शाका सेंटर के खिलाडियों ने जीते छह मेडलदेवघर जिले के खाते में तीन ब्रोंज व तीन सिल्वर मेडलफोटो – मेडल जीत कर लौटे खिलाडीयों कासारठ बाजार. पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग द्वारा 15 से 17 दिसंबर बोकारो में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय एथेलेटिक्स प्रतियाोगिता में पायका क्लब शाका सेंटर कचुवाबांक से प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों ने छह मेडल प्राप्त किये. खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर डीएसए सचिव युधिष्ठिर राय, धर्मेंद्र दे, अशोक सिंह, रामप्रवेश सिंह, जिला खेल संयोजक मो अब्दुस सलाम, शाका सेंटर के कोच मो इतरामुल सहित अन्य ने बधाई दी है. ग्रमीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने का काम शाका सेंटर कर रहा है. लेकिन कला संस्कृति व खेलकूद विभाग द्वारा अपेक्षित सहयोग व सुविधाएं नहीं मिलने के कारण प्रतिभाएं निखर नहीं पा रही. कम संसाधन व सुविधाओं में भी खिलाड़ियों ने छह मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. किस खेल में किसने जीते मेडल –शॉट पुट में रामगढ़ के सूरज सिंह प्रथम, देवघर के विजय कुमार पंडित द्वितीय, अंडर 17 बालक वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में देवघर के दीपक कुमार ने प्रथम, अंडर 19 बालक वर्ग सौ मीटर दौड़ में देवघर के आशिक अंसारी ने दूसरा, अंडर 19 बालक वर्ग दो सौ मीटर में मो आशिक अंसारी द्वितीय व देवघर के ही रमीज रजा ने चौथा स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा 4100 मीटर रिले में देवघर टीम में शामिल मो आशिक अंसारी, मो रमीज रजा, असलम अंसारी, अजीत अंसारी ने तीसरा स्थान लाया है. कहते हैं खिलाडी – फोटो – मो रमीज रजा: खेल के क्षेत्र में और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं. लेकिन, जो सुविधाएं विभाग से मिलनी चाहिए, नहीं मिल पा रही. आशिक अंसारी: पायका क्लब शाका सेंटर द्वारा प्रशिक्षण लेने का लाभ मिला. प्रशिक्षण के कारण ही मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन कर पाये. विजय पंडित: शाका सेंटर से प्रशिक्षण लेकर राज्य स्तरीय खेल में मेडल जीत पाया हूं. विभाग शाका सेंटर के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें