13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्या पूजन के साथ होगी महायज्ञ की पूर्णाहुति

रिखियापीठ : स्वामी सत्यानंदजी की तपोस्थली रिखियापीठ में पांच दिवसीय शतचंडीह महायज्ञ की पूर्णाहुति बुधवार को होगी. सुबह पहले काशी के विद्वान पंडितों द्वारा गुरु पूजन होगा. उसके बाद स्वामी निरजंनानंद व स्वामी सत्संगीजी द्वारा हजारों कन्याओं की पूजा जल-फूल से मंत्रोच्चारण कर की जायेगी. दोपहर तीन बजे बसोधारा से शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी. […]

रिखियापीठ : स्वामी सत्यानंदजी की तपोस्थली रिखियापीठ में पांच दिवसीय शतचंडीह महायज्ञ की पूर्णाहुति बुधवार को होगी.
सुबह पहले काशी के विद्वान पंडितों द्वारा गुरु पूजन होगा. उसके बाद स्वामी निरजंनानंद व स्वामी सत्संगीजी द्वारा हजारों कन्याओं की पूजा जल-फूल से मंत्रोच्चारण कर की जायेगी. दोपहर तीन बजे बसोधारा से शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी. यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद सीता कल्याणम् के रुप में सीता-राम का विवाह होगा.
कई राज्यों से आये भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
अनुष्ठान में बिहार-झारखंड समेत ओड़िसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से आये भक्तों के बीच देवी मां का प्रसाद वितरण किया गया. अनुष्ठान में रिखिया की कन्या-बटुकों ने सुंदर आधुनिक नृत्य प्रस्तुत किया. चौथे दिन वृंदावन के महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद ने भी भक्तों को ईश्वर की कृपा के माध्यम सेवा व दान बताया. अनुष्ठान में रिक्शा व सिलाई मशीन का भी वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें