10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ???? ????? ????? ?? ???? ????? ?? ??? ??? ?????? ???????

बिना राशन कार्ड वालों को ठेला भेंडर से हाट में मिलेगा केरोसिनराशनकार्डधारियों को ही मिलेगा पीडीएस से केरोसिनवंचित लोगों की मांग को देखते बढ़ा ठेला वेंडरों का आवंटनजिले के 2.17 लाख परिवारों का बना है राशन कार्ड संवाददाता, देवघरअगर आपको राशनकार्ड नहीं मिला है तो आपको अब पीडीएस दुकानदार केरोसिन नहीं देंगे. खाद्य आपूर्ति विभाग […]

बिना राशन कार्ड वालों को ठेला भेंडर से हाट में मिलेगा केरोसिनराशनकार्डधारियों को ही मिलेगा पीडीएस से केरोसिनवंचित लोगों की मांग को देखते बढ़ा ठेला वेंडरों का आवंटनजिले के 2.17 लाख परिवारों का बना है राशन कार्ड संवाददाता, देवघरअगर आपको राशनकार्ड नहीं मिला है तो आपको अब पीडीएस दुकानदार केरोसिन नहीं देंगे. खाद्य आपूर्ति विभाग के अनुसार पीडीएस दुकान में उन्हीं लोगों को प्रति परिवार के हिसाब से चार लीटर केरोसिन मिलेगा, जिन्हें खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशनकार्ड मुहैया कराया गया है. देवघर जिले में कुल 2.17 लाख परिवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जोड़ गया है, जिन्हें पीडीएस दुकान से अनाज, चीनी व केरोसिन मिलेगा. इसमें उन परिवारों का नाम नहीं है, जिन्हें खाद्य सुरक्षा अधिनियम से नहीं जोड़ा गया है. ऐसे वंचित परिवारों के समक्ष केरोसिन खरीदारी की समस्या को देखते हुए विभाग ने नया निर्देश जारी किया है. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उन्हें शहरी क्षेत्र के परिवार को ठेला भेंडर व ग्रामीण क्षेत्र में हाट में केरोसिन मिलेगा. विधायक व पार्षदों की अनुशंसा पर बढ़ा कोटा राशनकार्ड से वंचित परिवारों को जब पीडीएस दुकानों से केरोसिन नहीं मिलने लगा तो लोगों ने आवाज उठानी शुरू कर दी. जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में लोगों की डिमांड के अनुसार विधायक नारायण दास व कुछ पार्षदों की अनुशंसा पर देवघर नगर निगम में कुल 14 ठेला भेंडरों में एक हजार लीटर प्रति ठेला केरोसिन का आवंटन बढ़ा दिया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में हाटों में बांटे जा रहे केरोसिन के कोटा में 25 फीसदी वृद्धि की गयी है. राशनकार्ड से वंचित परिवार ठेला भेंडर व ग्रामीण हाट से केरोसिन की खरीदारी कर सकते हैं. यह व्यवस्था नवंबर माह से ही लागू कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें