देवघर : नगर थानांतर्गत चांदनी चौक पर सोमवार की रात करीब 12:30 बजे एक युवक ने बिलासी टाउन निवासी अभिषेक मिश्र पर गोली चला दी. वहीं उसके साथ रड व डंडे से मारपीट भी की गयी है. घटना में किसी के जानमाल की कोई क्षति नहीं है.
अभिषेक के हाथ में हल्की चोट भी पहुंची है. घटना को लेकर बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान मत्थाबाड़ी बूथ पर आरोपित के साथ अभिषेक की झंझट हुई थी. उसी खुन्नस में घटना को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल के समीप अभिषेक ममेरी बहन की शादी में शामिल होने पहुंचा था.
वहीं बगल में आरोपित का घर है. अभिषेक को देखकर वह लपका और पहले रड व डंडे से मारपीट की. इसी में कुछ लोग बीचबचाव में आगे आये तो गोली चला कर फरार हो गया. मामले की सूचना फोन पर एसपी प्रभात कुमार को दी गयी. एसपी के निर्देश पर नगर थाना के एएसआइ अरविंद कुमार सशस्त्र बलों के साथ छानबीन के लिये घटनास्थल पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक गोली चलाने वाला युवक दबंग किस्म का है, जिस पर कई अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है.
यह भी बताया जाता है कि आरोपित एक आपराधिक गुट से भी ताल्लुकात रखता है. घटना को लेकर दूसरे पक्ष में काफी आक्रोश है. घायल अभिषेक भाजपा नेता सुनील मिश्र के भतीजे हैं. श्री मिश्र ने कहा कि घटना को लेकर वे लोग सुबह में प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फायरिंग को लेकर पुलिस अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.