Advertisement
खलिहान में आग से तीन किसानों के धान जलकर राख
मोहनपुर: थाना क्षेत्र के मोरने गांव में शनिवार सुबह खलिहान में आग लगने से तीन किसानों का धान का बीड़ा जल गया है. आग लगने की सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने बाल्टी में पानी भरकर व पम्पसेट चालू कर आग पर काबू पाया, वरना कई और खलिहान जल जाते. आग से मो० सकील […]
मोहनपुर: थाना क्षेत्र के मोरने गांव में शनिवार सुबह खलिहान में आग लगने से तीन किसानों का धान का बीड़ा जल गया है. आग लगने की सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने बाल्टी में पानी भरकर व पम्पसेट चालू कर आग पर काबू पाया, वरना कई और खलिहान जल जाते. आग से मो० सकील अहमद का तीन ट्रैक्टर धान, मो० सुलतान का तीन ट्रेक्टर धान व व मो० सगीर अंसारी का चार ट्रैक्टर धान का बीड़ा जलकर राख हो गया है. घटना का कारण छोटे-छोटे बच्चों द्वारा टमाटर पकाने के दौरान आग लगने की बात बतायी जा रही है. इस आगजनी में तकरीबन पचास हजार का नुकसान हुआ है.
आग लगने की खबर से गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीण एकजुटता का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया. वरना नुकसान और ज्यादा हो सकता था. शुरूआत में आग पर काबू पाना मुश्किल दिख रहा था. गांव के पुरुष व महिला बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़े फिर भी आग बूझ नहीं रही थी.
आग पर काबू नहीं होते देख ग्रामीण कुएं में पम्पसेट मशीन लगाकर आग को बूझाया. पीड़ित किसानों ने बताया कि निजी पम्पसेट से पटवन कर धान की खेती की थी. आग ने झटके में ही सारे अरमानों पर पानी फेर दिया है. परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा यह चिंता सताने लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement