पांच वारंटी धराये, गये जेलपालोजोरी. पालोजोरी पुलिस ने एक अभियान के तहत विभिन्न कांडों के फरार चल रहे पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार वारंटियों में छैलापाथर के ठाकुर राणा व आलोक राणा, असहना के इरसाद मियां व वाहिद मियां के अलावे डूमरकोला गांव के दुखन पहाड़िया शामिल हैं. पुलिस को इन वारंटियों की तलाश लंबे समय से थी. 450 से ज्यादा लोगों के खिलाफ 107 के तहत निषेधात्मक कार्रवाईपालोजोरी. पंचायत चुनाव 2015 को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पालोजोरी पुलिस ने 450 से ज्यादा लोगों पर अबतक 107 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई की है. पालोजोरी थाना प्रभारी नुनु देव राय ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस पुरी तरह से सतर्क है. चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए विशेष रूप से चैकसी की जा रही है. पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी हुए रेस प्रतिनिधि, पालोजोरी पंचायत चुनाव में अपनी जीत का डंका बजाने के लिए प्रत्याशी दिन-रात एक कर रहे हैं. अहले सुबह से लेकर देर रात तक अपने निकट सहयोगियों को लेकर चुनाव प्रचार के लिए जहां घर-घर जा रहे हैं. गांव के विशिष्ट लोगों के पास बैठक कर अपने लिए वोट बैंक बनाने में जुटे हुए हैं. मतदाओं की चुप्पी ने प्रत्याशियों को जाड़े में भी पसीने उतार रहे हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. कई प्रत्याशी जोर-आजमाइश में लगे हुए हैं. पूर्व प्रत्याशियों को जहां अपनी साख बचाने की चिंता है, वहीं नये प्रत्याशी मनलुभावन वादों के साथ मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
???? ?????? ?????, ??? ???
पांच वारंटी धराये, गये जेलपालोजोरी. पालोजोरी पुलिस ने एक अभियान के तहत विभिन्न कांडों के फरार चल रहे पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार वारंटियों में छैलापाथर के ठाकुर राणा व आलोक राणा, असहना के इरसाद मियां व वाहिद मियां के अलावे डूमरकोला गांव के दुखन पहाड़िया शामिल हैं. पुलिस को इन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement