10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ?????? ?? ???? ???? ????????? ???? ?? ???? ????????

पंचायत चुनाव को लेकर एसडीओ का निरीक्षण, बोलेआचार संहिता का पालन करें प्रत्याशी नहीं तो होगी कार्रवाईएसडीओ ने किया निरीक्षणध्वनी विस्तार अधिनियम के तहत मामला दर्ज फोटो : निरीक्षण करते एसडीओ एवं थाना में बैठक करते एसडीओ व अन्यसारठ बाजार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सुचारु संचालन को लेकर सोमवार को एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रामवृक्ष […]

पंचायत चुनाव को लेकर एसडीओ का निरीक्षण, बोलेआचार संहिता का पालन करें प्रत्याशी नहीं तो होगी कार्रवाईएसडीओ ने किया निरीक्षणध्वनी विस्तार अधिनियम के तहत मामला दर्ज फोटो : निरीक्षण करते एसडीओ एवं थाना में बैठक करते एसडीओ व अन्यसारठ बाजार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सुचारु संचालन को लेकर सोमवार को एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रामवृक्ष महतो ने थाना परिसर में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास, थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह, बीसीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी दिवाकर मिश्रा के साथ बैठक की. एसडीओ ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन का पैनी नजर शरारती तत्वों पर रहेगी. शांति व्यवस्था भंग करने वालों को नहीं बख्शा जायेगा. एसडीओ ने यह कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा. थाना क्षेत्र का भी किया निरीक्षणसारठ बाजार. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रामवृक्ष महतो के नेतृत्व में बीडीओ प्रमोद कुमार दास, एआरओ दिवाकर मिश्रा, कार्यानन्द शर्मा व थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने सारठ बाजार, शांति चौक, नारंगी मोड़ व सरकारी भवनों में लगे बैनर पोस्टरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई प्रत्याशियों द्वारा लगाये गये बैनर को हटवाया गया. एसडीओ ने कहा कि प्रत्याशी मकान मालिक की अनुमति के बाद ही दीवार लेखन करें, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. मुखिया प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकीसारठ बाजार. अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान जिला परिषद भाग संख्या 22 के प्रत्याशी पुष्पा देवी के प्रचार वाहन में डीजे लगाकर प्रचार–प्रसार करते पाये जाने पर प्रशासन द्वारा वाहन को जब्त कर थाना लाया गया. जहां अनुमति से अतिरिक्त उपकरणों को जब्त कर लिया गया. वाहन को छोड़ दिया गया. भाग संख्या 22 के प्रत्याशी पुष्पा देवी पर ध्वनि विस्तारक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें