देवघर: चुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्यािशयों का जनसंपर्क तेज हो गया है. पर्व त्याेहार में भी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं. विकास के अपने अपने दावों के दम प्रत्यािशयों का वोट मांगना जारी है.
जिप प्रत्याशी किरण कुमारी ने मांगा वोट
मोहनुपर प्रखंड के भाग संख्या छह से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सह निवर्तमान जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने सोमवार को दर्जनों गांवों में दौरा कर बल्लेबाज छाप पर वोट देने की अपील की.उन्होंने ठढ़ियारा आदिवासी टोला, मिर्धा टोला, घटवार टोला, संथाल टोला, मयूरनाच, नागदह, बरमसिया, माेरने, घोरमारा बाजार, जरिया, खरगडीहा, सिमरजोर आदि गांवों का दौरा किया.
मुखिया प्रत्याशी इंदर महथा का दौरा
मोहनपुर प्रखंड के मलहारा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी इंदर महथा ने सोमवारी को रैली के जरिये विभिन्न गांवों का दौरा कर टेलीविजन छाप पर वाेट की अपील की. उन्होंने मलहारा, ठाढ़ी, आमगाछी, सिंगारडीह, बंदरा, रांगीबांध आदि गांवों का दौरा किया. उसके साथ कई लोग रैली में थे.
अनिता देवी ने मांगा वोट
मोहनुपर प्रखंड की भाग संख्या छह से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी अनिता देवी ने सोमवार को भगवानपुर, ठढ़ियारा, सरैया, मोरने, लतासारे व जगतपुर आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोट छाप पर वोट देने की अपील की. इस दौरान भगवानपुर में कार्यालय भी खुला. उन्होंने कहा कि जनता अगर एकबार सेवा का मौका देगी तो चहुंओर विकास करेंगे. इस अवसर पर कई लोग थे.