20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ?? ???? ???????? ???? ?? ???????

एसडीपीओ से मिली चुल्हिया गांव की महिलाएं प्रतिनिधि, मोहनपुरथाना के स्वागतकक्ष भवन में रविवार को चुल्हिया गांव की दर्जनों महिलाएं एसडीपीओ दीपक पांडेय व डीएसपी नवीन कुमार से मिली. महिलाएं गुरुवार को चुल्हिया में पुलिस-पब्लिक के बीच भिडंत के बाद दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. महिलाओं में मृतक […]

एसडीपीओ से मिली चुल्हिया गांव की महिलाएं प्रतिनिधि, मोहनपुरथाना के स्वागतकक्ष भवन में रविवार को चुल्हिया गांव की दर्जनों महिलाएं एसडीपीओ दीपक पांडेय व डीएसपी नवीन कुमार से मिली. महिलाएं गुरुवार को चुल्हिया में पुलिस-पब्लिक के बीच भिडंत के बाद दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. महिलाओं में मृतक सुमित चौधरी की मां भी शामिल थी. महिलाअों ने कहा कि गुरुवार को हुई घटना से लोग डरे हुए हैं. अगर लोगों की गिरफ्तारी होती रहेगी तो गांव खाली हो जायेगा. इसकी जांच कर फिलहाल गिरफ्तारी रोका जाये. महिलाओं ने बातों को सुनकर एसडीपीओ ने कहा कि इसकी जांच पंचायत चुनाव के बाद होगी. जो निर्दोष है उसे छोड़ दिया जायेगा, लेकिन जो दोषी है नहीं छोड़ा जाएगा. चूंकि यह सिर्फ चुल्हिया गांव की बात नहीं है. देवघर जिले के मोहनपुर में सबसे ज्यदा रोड़ जाम होता है.अब रोड़ जाम हुवा तो वीडियोग्राफी करायी जायेगी व रोड जाम करने वाले पर केस दर्ज होगा. इस मौके पर सुनील कुमार गुप्ता,नवीन सरार्फ,गुड्डू चौरसिया,राजकुमार वर्मा,प्रदीप अग्रवाल, विनोद वर्मा,जितेन्द्र चौधरी,केडी चौधरी,अंजना देवी,बबिता चौधरी,सोनी चौधरी,साधना चौधरी,यशोदा देवी, सिंधु देवी व कविता देवी समेत दर्जनों महिलाएं थी. घटना की जांच की मांग डीजीपी से होगी : प्रदीप यादव देवघर. झाविमो विधायक प्रदीप यादव भी रविवार को चुल्हिया के समीप घटना स्थल पर रुककर लोगों से पूरी घटना की जानकारी ली. श्री यादव ने कहा कि लगातार पुलिस व जनता के बीच टकराव हो रही है. इससे स्पष्ट होता है कि इस सरकार में जनता का पुलिस से विश्वास उठा है. कानून-व्यवस्था गिर रही है. हसंडीहा में भी ऐसी घटना हुई थी. दोनों घटना की अलग से जांच की मांग डीजीपी से मिलकर करेंगे. ताकि लोगों को उचित न्याय मिले. इधर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान भी रविवार को चुल्हिया गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले व घटना से अवगत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें