19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???-?????? ?? ???? ?? ???? ????? ?? ???? ???? ?????

नेम-निष्ठा का पर्व छठ पर्व मनाने को लेकर जुटे व्रतीसारवां. सूर्य उपासना का महान पर्व को मनाने को लेकर क्षेत्र के लोग जुटे. चार दिवसीय सूर्य अराधना को लेकर मनाये जाने वाले छठ पर्व को लेकर क्षेत्र मे गत दिन लोगों द्वारा नहाय खाय के साथ आरंभ किया गया. रविवार को व्रतियों के साथ पर्व […]

नेम-निष्ठा का पर्व छठ पर्व मनाने को लेकर जुटे व्रतीसारवां. सूर्य उपासना का महान पर्व को मनाने को लेकर क्षेत्र के लोग जुटे. चार दिवसीय सूर्य अराधना को लेकर मनाये जाने वाले छठ पर्व को लेकर क्षेत्र मे गत दिन लोगों द्वारा नहाय खाय के साथ आरंभ किया गया. रविवार को व्रतियों के साथ पर्व को मनाने वालों द्वारा कदुआ भात ग्रहण किया गया. इस अवसर पर साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई. गांव की गलियों की सामूहिक रूप से सफाई की गयी. महंगाई पर आस्था भारीफोटो मेल से सारवां. सूर्य अराधना को लेकर मनाया जाने वाला महापर्व छठ के अवसर पर फलों व अन्य सामानों के दामों में भारी इजाफा हो गया है. इसके बावजूद महंगाई पर आस्था भारी दिख रही है. बाजारों में फलों एवं छठ से संबंधित अन्य सामानों की कीमत इस प्रकार है.नारियल 30-35 पानी फल 50नारंगी 60 सेव 100 नासपति 60 किशमिश 250 अंगुर 200 डाभ 20 रु प्रति पीसहलदी 60डाला 130-160 रु प्रति पीसकंडोली 30 से 40 प्रति पीससूप 60 रु प्रति पीसडाली 30-40 प्रति पीसइलाइची 950लांग 1050 सुपारी 400 प्रति किलोआरता 10 रु प्रति दर्जन सिंदूर 250 प्रतिकिलोजनेउ 5 रू पीसपान पता 80 रु प्रति सैकड़ाघंघरा 100 रु प्रतिकिलो, मूली 6 रु किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें