देवघर: रबी फसल के लिए कृषि विभाग ने सरकार के पास अनुदानित बीज प्राप्ति के लिए प्रस्ताव तीन माह पूर्व भेजा है, लेकिन अब तक बीज जिले में नहीं पहुंचा है. विभाग की ओर से 4500 क्विंटल गेहूं का बीज, 35 क्विंटल चना, 30 क्विंटल मसूर, 40 क्विंटल मटर, 45 क्विंटल सरसों व 10 क्विंटल मक्का का बीज प्रस्तावित है.
किसानों को यह बीज 50 फीसदी अनुदानित दर पर उपलब्ध कराने की योजना है. किसानों को पैक्स के जरिये बीज का वितरण करना है. इधर, रबी फसल का मौसम जाते देख किसान बाजार की ओर रुख कर रहे हैं.
बाजार में किसानों को दोगुना दर इन बीजों की खरीदारी करनी पड़ रही है. इससे किसानों की सारी पूंजी बीज में लग रही है. किसानों को बीज की खरीदारी के लिए महाजन से कर्ज लेना पड़ रहा है. बाजार भाव के अनुसार गेहूं का बीज निर्मल कंपनी(एन-72) 40 रुपये, चना 60-65 रुपये व मटर 250 रुपये प्रति किलो बाजार में बिक रहा है. रबी के मौसम में संताल परगना की भूमि इन तीन फसलों की खेती होती है.