देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के चकरमा गांव से पिछले सोमवार को नाबालिग छात्रा के अपहरण के आरोपित संतोष कुमार झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने गुप्त सूचना पर नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टाउन स्थित ग्रीन हाउस के समीप नाबालिग छात्रा के साथ संतोष को गिरफ्तार किया. पुलिस संतोष से पूछताछ कर रही है.
इस मामले में नाबालिग छात्र के भाई के बयान पर संतोष पर अपहरण का मामला मोहनपुर थाने में दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस लगातार संतोष का पता लगा रही थी, पिछले दिनों दोनों को रांची में होने की सूचना मिली थी. लेकिन आज देर शाम पुलिस ने विलियम्स टाउन के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया.