Advertisement
एसडीपीओ, मोहनपुर थाना प्रभारी समेत 50 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा
महिला व बच्चों को रात में पीटकर नकदी व जेवर लूटने का आरोप देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा गांव निवासी रामलखन महथा ने शनिवार को सीजेएम कोर्ट में पीसीआर संख्या 1171/15 दाखिल किया है. इस मामले में देवघर एसडीपीओ दीपक पांडेय, मोहनपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा समेत 50 पुलिसकर्मियों को आरोपित किया […]
महिला व बच्चों को रात में पीटकर नकदी व जेवर लूटने का आरोप
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा गांव निवासी रामलखन महथा ने शनिवार को सीजेएम कोर्ट में पीसीआर संख्या 1171/15 दाखिल किया है. इस मामले में देवघर एसडीपीओ दीपक पांडेय, मोहनपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा समेत 50 पुलिसकर्मियों को आरोपित किया है.
कहा है कि परिवादी बलसरा गांव का कानून के दायरे में रहने वाला नागरिक है और बाघाकुरा मौजा की जमीन का पावर ऑफ एटर्नी धारक है. जमीन की कीमत करीब दो अरब आंकी गयी है. इसी जमीन पर माफिया की नजर रहने के चलते आरोपितों ने साजिश के तहत दो मुकदमा कर दिया. दर्ज मुकदमा के अनुसार माफिया के प्रभाव में आकर आरोपितों ने करीब 10:45 बजे परिवादी के घर पर धावा बोला एवं मेन गेट तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गया.
घर में महिला व बच्चियां थी. जिससे अभद्रता की तथा बक्सा की चाबी जबरन छीन कर करीब पांच लाख रुपये का जेवर व 70 हजार नकद लूट लिया. गैस कटर से घर का दरवाजा, खिड़की काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. जिससे करीब 25 लाख रुपये की क्षति हुई. इसे पंजीकृत कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement