देवघर: सिदो कान्हू मुमरू विवि की कार्यप्रणाली व डिग्री वन के छात्रों के खराब रिजल्ट को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को देवघर बंद कराया. इस दौरान आजाद चौक, टावर चौक व सत्संग चौक तक की सभी दुकानों को बंद कराया. साथ ही सत्संग चौक को जाम कर दिया और विवि के प्रभारी वीसी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
जाम से सड़क के चारों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. शहर के चारों ओर आवागमन बाधित हो गया. ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी. तत्काल इसकी सूचना नगर थाने को दी गयी. इंस्पेक्टर अजय सिंह, थाना प्रभारी बिरजू गंजू, एएसआइ अरविंद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और नगर मंत्री सौरभ सुमन को हिरासत में लिया जिसे देर शाम को छोड़ दिया गया. परिषद के कार्यकर्ताओं को काफी देर तक समझाने के बाद जाम हटाया गया.
बंद का नेतृत्व परिषद के नगर मंत्री सौरभ सुमन व सौरभ पाठक ने संयुक्त रूप से किया. परिषद की ओर से कहा गया है कि अगर विवि प्रशासन दो दिन में कोई फैसला नहीं लेती है तो बड़े आंदोलन की नीति बनायी जायेगी. बंद को सफल बनाने में उत्तम साही, सुप्रकाश, सूरज झा, विकास राउत, व दर्जनों की संख्या में छात्रों ने सहयोग किया.