मधुपुर: अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर लाल ने शनिवार को भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ डाकबंगला परिसर में निर्माणाधीन कम्बाइंड बिल्डिंग का निरीक्षण किया. उन्होंने भवन निर्माण को असंतोषप्रद बताते हुए अभियंता से इसे दुरुस्त करने के लिए 15 दिनों का समय दिया. श्री लाल ने कहा कि भवन के कई हॉल उद्घाटन से पूर्व ही रिसने लगे हैं.
जो काफी गंभीर मामला है. अगर 15 दिनों के अंदर कार्य दुरुस्त नहीं किया गया, तो अभियंताओं के खिलाफ विभागीय स्तर से कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कई अन्य जगह भी दीवार में आयी दरार को भरने का निर्देश दिया तथा कार्य जल्द से जल्द पूरा किये जाने की बात कही. ताकि इसका उद्घाटन समय पर हो सके.
ज्ञात हो कि भवन निर्माण कार्य करीब 1.62 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. इसके बन जाने से अनुमंडलीय स्तरीय कई विभाग के कार्यालय इसमें संचालित होंगे. मौके पर भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता मोहन दास आदि मौजूद थे.