देवघर: बाबामंदिर परिसर में पूजा की विशेष पद्धति चलती है़ इसी कड़ी के तहत शारदीय नवरात्र में बाबा मंदिर परिसर के मां काली, मां पार्वती व मां संध्या मंदिर का पट विशेष पूजा के बाद बंद कर दिया गया़.
इस अवसर पर मंदिर स्टेट पुजारी दुर्गा प्रसाद व नींमू झा ने तीनों देवी मंदिरों में मां की विशेष पूजा की़ इसके बाद पट बंद कर दिया गया़ अब दशमी के दिन सुबह में पूजा के बाद पट खुलेगा़ तब भक्त पूजा-अर्चना कर सकेंगे़ इसे सफल बनाने में मंदिर उपचारक भक्तिनाथ फलाहारी ने महती भूमिका निभायी़