देवघर: कुंडा पुलिस ने बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के तितमो जोरिया के समीप एक अज्ञात महिला की क्षत-विक्षत लाश बरामद की. महिला की उम्र 32-35 वर्ष है. पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद महिला की पहचान नहीं हो सकी.
अंतत: पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इससे पूर्व घटना की सूचना मिलते ही पंचायत क्षेत्र के मुखिया दिनेश मंडल ने सुबह आठ बजे कुंडा थाना को सूचना दी. सूचना पाते ही कुंडा थाना के एएसआइ अजय कुमार वर्मा सदल बल लाश की शिनाख्त करने तितमो पुल के समीप पहुंचे. वहां पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ की. मगर मृतका का चेहरा बुरी तरह से कुचले होने के कारण लाश की पहचान नहीं हो सकी.
लाल रंग की साड़ी पहने थी मृतका
पुलिस पदाधिकारी श्री वर्मा की मानें तो, महिला लाल रंग की छींटदार साड़ी, गुलाबी रंग का ब्लाउज व लाल रंग की शाल शरीर पर था. पहनावे को देख मृतका आदिवासी समाज की लग रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि लाश को देखने से ऐसा लग रहा है कि मृतका के साथ किसी ने दुष्कर्म किया है. बाद में पहचान छिपाने के भय से महिला के चेहरे को बुरी तरह से कुचल कर नष्ट करने का प्रयास किया है. लाश की स्थिति देखने से ऐसा लग रहा है कि हत्या किसी और जगह किये जाने के बाद पहचान छिपाने के लिए पहले उसे जलाने का प्रयास किया. बाद में अधजली अवस्था में लाश को तितमो जोरिया के समीप फेंक दिया.