देवघर: चंचल कोठारी अपहरण मामले की गुत्थी को पूरी तरह से सुलझाने को लेकर नगर पुलिस पूरी तरह से घटनाक्रम के करीब है. इस मामले में आज बुधवार को नगर थाना प्रभारी बिरजू गंझू के अलावा मधपुर थाना प्रभारी केके साहु व जसीडीह थाना प्रभारी के देवव्रत पोद्दार आदि नगर थाना पहुंचे. जहां थाना प्रभारियों ने सिकंदर से घंटों पूछताछ की.
अपहरण कांड की गुत्थी को परत दर परत खोलने का काम किया. इस क्रम में उसने बताया कि पैसों की खातिर ही चंचल का अपहरण किया गया था. ज्ञात हो सिकंदर खान कुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. पुलिसिया दबाव के बाद सिकंदर ने मंगलवार को आत्मसमर्पण किया.
जौनपुर में आदित्य सिंह ने हुई थी मुलाकात : सिकंदर खान, पहले जाैनपुर में नौकरी करता था. उसी क्रम में सिकंदर की मुलाकात नयन सिंह व आदित्य से मुलाकात करवायी थी. उसके बाद लोकल स्तर पर लिंक से जुड़ कर घटना को अंजाम दिया.