मधुपुर: प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय यू डायस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. पहले चरण में छह संकुल के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व सचिव ने हिस्सा लिया.
पटवाबाद, नारायणपुर, बुढ़ई, मिसरना, गोविंदपुर, कुसुमाहा देहात संकुल शामिल है. बीपीओ उदय शंकर राय ने विद्यालय के भौतिक, शैक्षणिक, सांगठनिक, वित्तीय व अन्य आंकड़ों की जानकारी दी.
सही डाटा का ज्ञान डायस से
यू डायस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य परियोजना द्वारा विद्यालय की सही डाटा की जानकारी होना, संबंधित वेबसाइट में आंकड़ा उपलब्ध कराना, अद्यतन स्थिति को दर्शाना आदि शामिल है. यह प्रशिक्षण दो चरण में चलाया जाना है. दूसरा चरण गुरुवार को होगा. इस अवसर पर संबंधित संकुल के सीआरपी मो असलम नजीर, पुरुषोत्तम सिंह, अभिजीत झा, मनोज सिंह, राकेश सिन्हा, मो इशाक, पंकज कुमार यादव आदि मौजूद थे.