देवघर : साइबर क्राइम से जुड़े संदिग्ध अारोपितों की धड़-पकड़ देश भर में जारी है. इसी क्रम में गत दिनों देवघर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काशीटांड़ व शांतिपुर इलाके में छापेमारी कर चार संदिग्ध आरोपितों को गिरफ्तार कर देवघर लाया है.
संदिग्धों में विजय मंडल, बलराम मंडल, सफाकत अंसारी समेत चार लोग शामिल हैं. इससे पूर्व देवघर पुलिस ने स्थानीय थाना प्रभारी रवि ठाकुर के सहयोग से उक्त गांव में छापेमारी अभियान चला कर संदिग्धों को गिरफ्तार कर करमाटांड थाना लाया. इसके बाद पुलिस सभी को लेकर देवघर पहुंची.
करमाटांड़ थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में लगातार साइबर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. साइबर अपराध से जुड़े अन्य आरोपितों की गरदन पुलिस के हाथ में होगी. जल्द ही साइबर अपराध को जड़ से से मिटा दिया जायेगा.
कहते हैं मधुपुर एसडीपीअो
जामताड़ा जिले के इलाके से गिरफ्तार चारों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. साइबर अपराध से जुड़ मामले में जल्द बड़े खुलासे होने की संभावना है.
-अशोक कुमार, एसडीपीअो, मधुपुर, जिला देवघर