देवघर: सदर अस्पताल में आपूर्ति की गयी दवा विनटेक टेबलेट भी संदेह के घेरे में आ गया है. शनिवार को मामला प्रकाश में तब आया जब बलसरा की रहनेवाली मरीज गीता देवी पेट में दर्द व दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची. ऑन ड्यूटी डॉक्टर से इलाज के बाद दवा वितरण केंद्र से दवा ली. उसमें विनटेक टेबलेट के पत्ता में दो टेबलेट पिघला हुआ था. दवा को लेकर मरीज को आशंका हुई.
उसने लिखित शिकायत सदर उपाधीक्षक से की है और दवा की जांच की मांग की है. इससे पहले भी अस्पताल के कई दवाओं की जांच हो चुकी है. इसमें तीन दवाओं की रिपोर्ट में गड़बड़ी पायी गयी है. ऑक्सीटॉक्सीन, मेट्रॉनिडाजोल, नियोफैक्स सिरप की लैब से रिपोर्ट आने के बाद दवा निमA स्तर की पायी गयी है. वहीं ऑक्सीटॉक्सीन दवा आपूर्ति करनेवाले संस्थान पर नगर थाने में डीआइ ने प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसका सुपरविजन एसडीपीओ अनिमेष नैथानी कर रहे हैं.
खासिनो सिरप जांच के लिए लैब भेजा गया : हाल में ही खासिनो सिरप की शिकायत मिलने पर डीआइ ने दवा का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए लैब भेजा है.