देवघर : शहर के बजरंगी चौक के समीप बैद्यनाथ टायर हाउस में बुधवार को भीषण आग लग गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम उक्त स्थल पर पहुंची. टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस बीच प्रतिष्ठान में स्टोर कर रखे हुए लाखों रुपये का टायर, मोबिल, ग्रीस व सी-अॉयल जलकर खाक हो गया. प्रत्यक्षदर्शी मुकेश पांडेय ने बताया कि, दोपहर लगभग तीन बजे टायर हाउस में आग लगने की सूचना मिली.
आनन-फानन में भागते हुए प्रतिष्ठान के समीप पहुंचे. जहां अंदर से आग लगने के कारण धूं-धूं कर घना काला धुआं निकल रहा था. इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी. स्थानीय लोगों व पड़ोसियों की मदद से फायर टीम ने आग बुझाने की प्रकिया शुरू की. तब तक प्रतिष्ठान में रखा अधिकांश सामग्री(जेसीबी, बस, ट्रक व बाइक के टायर समेत मोबिल, ग्रीस व सी-अॉयल) में तेजी से आग पकड़ ली थी.
कहते हैं फायर कर्मी
फायर कर्मी जयंत कुमार शर्मा ने बताया कि लगभग 3.30 बजे उन लोगों को सूचना मिली. फौरन घटनास्थल पहुंचे. मगर उपर के कमरे में जहां सबसे माल का स्टॉक रखा हुआ था. वहां जाने का रास्ता बंद होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. बाद में पड़ोस के लोगों के सहयोग से टीम के सदस्यों ने दीवार से सटे बंद खिड़की को तोड़ कर वाटर पाइप भीतर प्रवेश कराया. तब जाकर सही जाकर पर पानी पहुंचा व आग को कंट्रोल किया जा सका
प्रतिष्ठान मालिक ने जताया पांच से सात लाख के नुकसान की आशंका
फायर कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाये जाने के बाद घटना के संदर्भ प्रतिष्ठान मालिक लखन केसरी ने अग्निशामालय पदाधिकारी फूलन कुमार सिंह को लिखित जानकारी देते हुए कहा कि,प्रतिष्ठान में रखे महंगे टायर, ब्रांडेड कंपनी का लुब्रीकेंट, ग्रीस, सी-अॉयल आदि जल कर राख हो गये. उक्त घटना में पांच से सात लाख रूपये के नुकसान की उन्हें आशंका है.