श्री देव ने बताया कि 24 सितंबर की सुबह विद्यालय के सहायक शिक्षक कलीमुद्दीन अली ने जानकारी दी कि बीती रात विद्यालय में चोरी हो गयी. इसके बाद विद्यालय पहुंचा तो देखा कि नया विद्यालय भवन के एनपीइजीइएल का दरवाजा एवं कार्यालय का ताला टूटा हुआ है.
साथ ही कमरे में रखी 10 प्लास्टिक कुर्सी, सब्जी बनाने की एक कड़ाही, एक जग, बड़ा ग्लास तीन, 40 थाली, मध्याह्न भोजन का सामान आदि जिसकी कीमत करीब आठ हजार रुपये है कि चोरी हो गयी है. चोरी की घटना की सूचना मुखिया कोदो तुरी को भी दी गयी है.