घटना के बाद जब आरोपित शिक्षक शत्रुघ्न मंडल को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद उनसे हमले में प्रयोग चाकू मांगा तो शिक्षक ने तुरंत जेब से चाकू निकालकर दिखाया, लेकिन पुलिस को चाकू देने से शिक्षक ने इनकार कर दिया. शिक्षक का कहना था कि वह इस चाकू को नहीं दे सकते, इस चाकू से वे सब्जी काटते हैं. इसलिए हमेशा साथ रखते हैं. पुलिस ने कहा कि जब सब्जी काटते हैं तो अादमी पर हमला कैसे कर दिये. मोहनपुर थाने के एएसआइ अर्जुन लंगुरी को शिक्षक से यह कहकर चाकू लेना पड़ा कि आपको सब्जी काटने के लिए दूसरी नयी चाकू देंगे, तब उक्त शिक्षक ने पुलिस को चाकू सौंपा.
Advertisement
विवादों में रहा है रिखिया का नवोदय विद्यालय
देवघर: गुरुवार को रिखिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के स्टॉफ रुम में शिक्षकों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना से एक बार फिर विद्यालय प्रबंधन व व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है. इस घटना से गुरुवार को छात्र व अन्य शिक्षक सहमे हुए थे. चूंकि क्लास रुम व स्टाॅफ रुम में एक शिक्षक का […]
देवघर: गुरुवार को रिखिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के स्टॉफ रुम में शिक्षकों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना से एक बार फिर विद्यालय प्रबंधन व व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है. इस घटना से गुरुवार को छात्र व अन्य शिक्षक सहमे हुए थे. चूंकि क्लास रुम व स्टाॅफ रुम में एक शिक्षक का चाकू लेकर आना भय पैदा करती है.
थाना प्रभारी ने शुरू की जांच
घटना के बाद मोहनपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा नवोदय विद्यालय पहुंचे. थाना प्रभारी क्लॉस रुम व रुम का जायजा लिया. इस दौरान स्टॉफ रुम में मौजूद सहयोगी शिक्षकों से घटना के बारे में पूछताछ की. थाना प्रभारी ने कहा कि घायल शिक्षक के फर्दबयान के आधार पर प्राथमिकी होगी. फिलहाल शिक्षक शत्रुघन मंडल पुलिस हिरासत में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement