विधायक के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर में एम्स की स्थापना हेतु सैद्धांतिक मंजूरी भी दी है, लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से एम्स निर्माण के लिए डीसी को अधियाचना नहीं भेजी गयी है़ इस कारण संताल परगना प्रमंडल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने से वंचित है़ विधायक ने एम्स निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए संबंधित अधियाचना पत्र डीसी को निर्गत करने का आदेश देने की बात स्वास्थ्य मंत्री से कही है, इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने भी आश्वासन दिया है़.
Advertisement
देवीपुर में एम्स की अधियाचना पत्र निर्गत करने की मांग
देवघर: देवीपुर में एम्स निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए देवघर विधायक नारायण दास मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से मिले व उन्हें पत्र सौंपा़ विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपे पत्र में कहा है कि देवघर विधानसभा क्षेत्र के देवीपुर प्रखंड में एम्स के लिए 292 एकड़ जमीन उपलब्ध है़, जो […]
देवघर: देवीपुर में एम्स निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए देवघर विधायक नारायण दास मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से मिले व उन्हें पत्र सौंपा़ विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपे पत्र में कहा है कि देवघर विधानसभा क्षेत्र के देवीपुर प्रखंड में एम्स के लिए 292 एकड़ जमीन उपलब्ध है़, जो एम्स निर्माण की सभी अर्हताएं पूरा करता है़.
पीडब्ल्यूडी में तब्दील होगा दो आरइओ रोड
विधायक श्री दास ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर देवघर शहर के दो आरइओ रोड को पीडब्ल्यूडी में तब्दील करने की मांग रखी है़ इसमें समाहरणालय गेट से सिंघवा होते हुए कुमैठा व रोहिणी परमेश्वर चौक से शहीद द्वार डाबर ग्राम तक सड़क है़ विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा कि श्रावणी मेला में कांवरियों की संख्या में वृद्धि होने के कारण प्रतीक्षारत कांवरियों की कतार काफी लंबी होकर शहरी क्षेत्र के मुख्य पथ पर भी लग रही है़, इसके फलस्वरुप कांवरियों दुघर्टनाग्रस्त होने की संभावना के साथ-साथ यातायात व्यवस्था भी बाधित हो जाती है़ इसलिए उपरोक्त दोनों पथों काे आरइओ से टेकओवर कर पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित कर निर्माण कार्य कराना आवश्यक है़ विधायक की अनुशंसा पर डीसी ने भी दोनों सड़कों को टेकओवर करने की रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी सचिव को भी भेज दी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement