जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी स्थित अजान टोला की नाबालिग छात्र (13) कविता कुमारी (काल्पनिक नाम) का गलत नीयत से अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में कविता के पिता ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर जमुई जिला के महेसरी गांव निवासी नचू सिंह के पुत्र राजा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि कविता के पिता ने कहा कि सोमवार की शाम उसकी पुत्री रोहिणी मां दुर्गा दर्शन के लिए गयी थी. इसी दौरान राजा सिंह बुरी नीयत से उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया. इस मामले में पुलिस ने राजा के एक साथी सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.