मृतका डीजी कुमारी के भाई हरि महतो के अनुसार रविवार को उनकी बहन ने पलटु मंडल के दुकान से सत्तू खरीदा था. आरोप है कि पलटु ने उस सत्तू में जहर मिला दिया था.
यह सत्तू खाने के बाद डीजी की हालत बिगड़ने लगी व रविवार देर शाम उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था तो रास्ते में मौत हो गयी. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया़ इस संदर्भ में थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि फिलहाल लिखित शिकायत पर प्राथमकी दर्ज की गयी है, लेकिन पूरे मामले की अनुसंधान के बाद कार्रवाई की जायेगी.